अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने आर्य मॉडल स्कूल गढ़ा में सात पंखे किए भेंट

जालंधर (अरोड़ा) – अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए और जिला के स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा के तहत आर्य मॉडल स्कूल गढ़ा में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सात पंखे भेंट किए। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर संजीव गंभीर थे। उन्होंने ने कहा जो काम सरकार नहीं कर सकती वह सभी गैर सरकारी संस्थान कर रहे हैं , हमारा क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में फूड फॉर हंगर, जरूरतमंद लोगों के आंखों के ऑपरेशन करवाना, स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी देना , छात्रों की आर्थिक मदद करना और अन्य संस्थाओं की भी मदद करना जैसे सराहनीय कार्य कर रहा है। हर एक इंसान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल आराधना शर्मा ने अलायंस क्लब जालंधर समर्पण का धन्यवाद किया। प्रधान फुल्ल ने समाज सेवा के प्रति अपनी वचणबद्धता को दुहराते हुए कहा कि हम ज़रूरत मंदों के लिये ऐसे ही प्रोजेक्ट लगातार करते रहेंगे । इस मौके पर सचिव पी के गर्ग,कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, सीनियर अलायंस सदस्य ऐ के बहल, प्रिंसिपल आराधना शर्मा,अध्यापकगण,छात्र और अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।

Check Also

कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की

दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *