सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में ग्रुप का नाम किया रोशन। हाल ही में आई.के.जी.पी.टी.यू ने विभिन्न कोर्सों के रिजल्ट घोषित किए हैं। इस रिजल्ट पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गुरप्रीत कौर ने 9.24 सीजीपीए, सिमरन ने 8.96, आंचल ने 8.72, दलजीत कौर ने 8.60, मनीषा ने 8.55, ओमिका ने 8.52, अतिंदर बीर ने 8.5, विशाली ने 8.40, मेघा ने 8.24, मनजिंदर ने 8.23 सीजीपीए प्राप्त किए। एम.सी.ए सेमेस्टर IV की छात्रा खुशी ने 8.78 सीजीपीए, मेहविश ने 8.43, रिचा शर्मा ने 8.26 सीजीपीए प्राप्त किए। एमएलएस सेमेस्टर VI में छात्र गौरव मलकोटिया ने 8.05 सीजीपीए, हशमत हामिद ने 8.32, लवप्रीत कौर ने 8.42, राबिया रशीद ने 8.58, शेख ओवैस गुलजार ने 8.05, सिमरप्रीत सिंह ने 8.47, तानिया ने 8.16, उबैद कयूम ने 9.21, उर्फाह गुलजार ने 8.26, वाइज अहमद भट ने 8.79, जरतेन ओवैस ने 8.63, अमनदीप कौर ने 8.68, अमित घारू ने 8.26, आसिफ नबी मल्ला ने 8.05, बुशरा नबी ने 8.58, चेतना वशिष्ठ ने 8.16, जगदीश सिंह ने 8.11, जपप्रीत कौर ने 8.68, जसमीन कौर ने 8.89, कोमल ने 8.63, लतिका जोशी ने 8.16, ममता रानी ने 8.68, मुंतजिर हामिद ने 8.53, प्रदीप कौर ने 8.11, रोहित सिंह ने 8.11, शिवम ने 8.11, सीता कुमारी ने 8.89, सुरभि थाप्पा ने 8.84, वस्मीन मुश्ताक ने 8.16, हर्षिता ने 8.21 सीजीपीए प्राप्त किया। एमबीए चौथे सेमेस्टर में छात्रा आरती ने 9.23, बबलू ने 8.69, दीपांशु ने 8.23, हिमांशु शर्मा ने 8.38, किरणप्रीत कौर ने 8.62, मीनू ने 8.38, नंदिनी ने 8.23, नवप्रीत कौर ने 8.0, नेहा ने 8.69, ओनिक यूनिक ने 8.15, राजविंदर कौर ने 8.54, रितिक ग्रेवाल ने 8.08, रूपिंदर कौर ने 9.08, शरीन ने 8.69, तानिया वर्मा ने 8.85, तनिषा अरोड़ा ने 8.85, तनु शर्मा ने 8.38, विष्णु दत्त ने 8.54 सीजीपीए प्राप्त किए। यही नहीं बी.कॉम छठे सेमेस्टर की छात्रा समरीन ने 8.32 सीजीपीए, महक ने 8.32, सुदीप ने 8.08, मानसी ने 8.08 सीजीपीए प्राप्त किए। बीबीए सेमेस्टर छठे में अंकिता ने 8.56 सीजीपीए प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की।

Check Also

लायलपुर खालसा महिला कॉलेज जालंधर में आरआरसी और एनएसएस विभाग द्वारा पीजी इतिहास विभाग के सहयोग से डॉ. बी आर अंबेडकर की जयंती मनाई गई

जालंधर (अरोड़ा) :- विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, कविता पाठ, भारतीय संविधान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RocketplayRocketplay casinoCasibom GirişJojobet GirişCasibom Giriş GüncelCasibom Giriş AdresiCandySpinzDafabet AppJeetwinRedbet SverigeViggoslotsCrazyBuzzer casinoCasibomJettbetKmsauto DownloadKmspico ActivatorSweet BonanzaCrazy TimeCrazy Time AppPlinko AppSugar rush