एपीजे स्कूल में भावपूर्ण विदाई समारोह ‘अलविदा’ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए भावनात्मक एवं विदाई समारोह “अलविदा” का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह केवल विदाई नहीं बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं और अनगिनत यादों का संगम था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का साहस और आत्मविश्वास से सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर अंत एक नए आरंभ की नींव होता है और विद्यार्थियों से विद्यालय में सीखे गए मूल्यों, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन भर अपनाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दीं। कार्यक्रम में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ, मधुर गीत एवं मनोरंजक खेल गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं जिन्होंने पूरे सभागार को उल्लास से भर दिया। रैम्प वॉक में विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और आकर्षण का प्रदर्शन किया। मिस/मास्टर शो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् ने कक्षा बारहवीं के प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत रूप से स्मृति-चिह्न दिया। यह क्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत भावुक एवं गर्व से भरा रहा। हेड बॉय और हेड गर्ल के भावपूर्ण भाषणों ने सभी को भावुक कर दिया वहीं फेयरवेल मूवी ने पुरानी यादों को जीवंत कर दिया। विद्यार्थियों को अर्ली बर्ड, वेल ड्रेस्ड, मोस्ट कोऑपरेटिव, मोस्ट रेगुलर, मोस्ट डिसिप्लिन्ड, मोस्ट जोवियल, मोस्ट इनोवेटिव, मोस्ट फ्रेंडली सहित अनेक श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में नील नानक सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मिस फेयरवेल एवं मास्टर फेयरवेल के खिताबों की घोषणा की गई, जिसमें सहर मल्होत्रा को मिस फेयरवेल तथा दिग्विजय मागो को मास्टर फेयरवेल का खिताब मिला। इसके साथ-साथ अक्षिता बलूजा तथा अर्जुन कुमार रनर अप रहे। समारोह का समापन कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के अंतिम नृत्य, डीजे और भव्य भोज के साथ हुआ जो सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Check Also

बी.बी.के. डी.ए.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स ने राज्य-स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया

अमृतसर (प्रदीप) :- बी.बी.के. डी.ए.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स ने राज्य-स्तरीय यूथ रेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *