इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने यंग क्रिएटर्स लीग 2026 में जीता ‘सर्वश्रेष्ठ प्रोटोटाइप’ पुरस्कार

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, जालंधर के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित यंग क्रिएटर्स लीग 2026 में सर्वश्रेष्ठ प्रोटोटाइप पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। यह नवाचार-आधारित प्रतियोगिता प्लाक्शा यूनिवर्सिटी, सेक्टर 101, आईटी रोड, मोहाली में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रभर से 725 से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद केवल 67 टीमों को अंतिम चरण में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का अवसर मिला। ग्रीन मॉडल टाउन का प्रतिनिधित्व करते हुए कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों तथ्या और दैविक गुप्ता ने अपने मार्गदर्शक अमित कुमार (उप-प्रधानाचार्य) के सक्षम नेतृत्व में एक अत्यंत इन्नोवेटिव और प्रभावशाली प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों की परियोजना ने निर्णायक मंडल को अपनी रचनात्मकता, व्यावहारिकता और तकनीकी उत्कृष्टता से अत्यधिक प्रभावित किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप टीम को ₹20,000 की नकद राशि के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रोटोटाइप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, इनोसेंट हार्ट्स समूह के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने भी विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक को इस उल्लेखनीय सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम और इन्नोवेटिव सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की अनुभवात्मक एवं नवाचार-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Check Also

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर में वैज्ञानिक पुनर्जागरण: संकाय ने वैश्विक पेटेंट प्रकाशन में न्यूट्रास्यूटिकल क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि का अनावरण किया

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थायी स्वास्थ्य समाधानों की तत्काल खोज के इस युग में, डी.ए.वी. कॉलेज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *