Wednesday , 28 January 2026

घरेलू महिलाओं के कौशल को पहचान दे रहा पंजाब सखी शक्ति मेला

महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभर रही भुपिंदर कौर
घरेलू महिलाओं को पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने का दिया न्योता

जालंधर (अरोड़ा) :- स्थानीय रेड क्रॉस भवन में चल रहा 3 दिवसीय ‘पंजाब सखी शक्ति मेला-2026’ जहां खरीदारों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं घरेलू दस्तकारों/हस्तकारों को उत्साहित कर रहा है। मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हाथों से तैयार किए गए सामान की स्टॉल लगाई गई है। इस मेले में स्टॉल लगाकर अपना कारोबार कर रही भुपिंदर कौर घरेलू महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभर रही है। भुपिंदर कौर ने बातचीत करते हुए बताया कि वह रुड़की गांव की रहने वाली है और सोह आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य है। उसने कहा कि ग्रुप की सदस्य बनने से पहले उसे परिवार की आमदनी पर ही निर्भर रहना पड़ता था लेकिन स्वयं सहायता समूह में शामिल होने के बाद उसने आजीविका गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की और स्वयं सहायता समूह तथा पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शहद उत्पादन और मार्किटिंग संबंधी अपना उद्यम शुरू करने का फैसला किया। आज भुपिंदर कौर द्वारा अच्छी गुणवत्ता और सफाई के मानकों को मुख्य रखते हुए शुद्ध, प्राकृतिक शहद का उत्पादन किया जा रहा है। उसने बताया कि स्वयं-सहायता समूह मेलों में नियमित भागीदारी के माध्यम से वह एक स्थिर आमदनी कमाने और अपने परिवार की वित्तीय स्थिरता में योगदान देने के योग्य हुई है।भुपिंदर कौर ने अन्य घरेलू महिलाओं को भी अपील की कि वह घर की चौखट से बाहर आकर उद्यमी बनें। पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने का न्योता देते हुए उसने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं भी घर की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर ने कहा कि रेड क्रॉस भवन में चल रहा पंजाब सखी शक्ति मेला भुपिंदर कौर जैसी घरेलू महिलाओं के कौशल को लोगों तक पहुंचाने और उनके द्वारा तैयार सामान को बिक्री के लिए आवश्यक मंच प्रदान करने का प्रयास है। उन्होंने जिला वासियों को 29 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में परिवारों समेत शिरकत करने की अपील की।

Check Also

जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने उत्साहपूर्वक मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

पेमा अध्यक्ष सुरिंदरपाल ने फहराया तिरंगा; संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और शहीदों की कुर्बानियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *