पंजाब सरकार राज्य में बढ़िया शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध
जालंधर (अरोड़ा) :- मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के दाखिलों को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में विशेष मुहिम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत आज शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल साबोवाल से एक विशेष दाखिला वैन रैली शुरू की गई, जिसे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस दाखिला वैन रैली का मुख्य उदेश्य जिले के समूह 17 एजुकेशन ब्लॉकों के गांवों और शहरों में जाकर जिला वासियों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्रांति तहत सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने के लिए दिन रात प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद पंजाब में लोगों को बेहतरीन शिक्षा प्रणाली की सुविधाएं प्रदान करना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि मान सरकार पंजाब के रोशन भविष्य के लिए शिक्षा ढांचे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए वचनबद्ध है और इस तहत जिले में 9 स्कूल ऑफ एमीनेस और 18 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस की शुरुआत की गई है। उन्होंने माता-पिता को अपील की कि वह अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी(सेकेंडरी शिक्षा) डा. गुरिंदरजीत कौर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता वाले अध्यापक और उतम दर्जे का बुनियादी ढांचा है विद्यार्थी समय के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के दाखिले के लिए नजदीकी के स्कूल के साथ-साथ अब ऑनलाइन पोर्टल पर भी रजिस्टर करवाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंटरी शिक्षा) हरजिंदर कौर ने कहा कि इस अभियान दौरान अध्यापक समाज में संपर्क कायम कर के लोगों को सरकारी स्कूलों में दाखिले बारे जानकारी देंगे।


उन्होंने कहा कि अगली कक्षा में होने वाले विद्यार्थियों के दोबारा सरकारी स्कूलों में दाखिले के साथ-साथ स्कूलों से वंचित विद्यार्थियों को भी स्कूलों में दाखिल किया जाएगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) राजीव जोशी ने कहा कि इस मुहिम दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलती सुविधाओं की जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंटरी शिक्षा) मुनीश शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों प्रतिक लोगों का नजरिया बदला है और अब लोग अपने बच्चों को दोबारा सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने में रूचि ले रहे हैं। इस मौके जानकारी देते वरिंदरवीर सिंह ने बताया कि आज दाखिला मुहिम के पहले दिन पूर्वी-4, शाहकोट-1, 2 और लोहियां खास के शिक्षा ब्लॉकों का दौरा किया गया। इस मौके पर प्रदीप प्रीतपाल सिंह, बीपीईओ गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह, रमेश्वर चंद्र, पंकज कुमार, चरणजीत सिंह, संदीप सिद्धू, स्मार्ट स्कूल को-आर्डिनेटर अमनदीप और मीडिया इंचार्ज हरजीत सिंह आदि मौजूद थे। फोटो कैप्शन:- दाखिला वैन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, जिला शिक्षा अधिकारी डा. गुरिंदरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंदर कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुनिश शर्मा और अन्य।
JiwanJotSavera