(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से भारत आए अप्रवासी भारतीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अलायंस क्लब समर्पण के पूर्व प्रधान कुलविंदर फुल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कुख्यात काले पानी की सेल्यूलर जेल में बंद रहे वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने देश की एकता, अखंडता तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। यह आयोजन राष्ट्रप्रेम, बलिदान और मानवता के मूल्यों को समर्पित रहा।
इस गरिमामय कार्यक्रम में हरमंदिर सिंह बराढ़, मनजीत सिंह धारीवाल, परगट सिंह धारीवाल, हरजीत सिंह तेजी एवं हरिंदर सिंह भंगू ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदान को स्मरण करते हुए भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा एवं शांति का संदेश देने का संकल्प भी दोहराया।
JiwanJotSavera