आई.के.जी पी.टी.यू में फॉरेन एजुकेशन कोलैबोरेशन इंटरैक्टिव सत्र में मुख्य मेहमान रहे पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधवा, सांसद (राज्य सभा) एवं प्रख्यात पर्यावरणविद संत बाबा सींचेवाल रहे सम्मानित अतिथि
आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल एवं यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे डा.गैरी मल्होत्रा ने विभिन्न कालेजों के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स से साँझा की एम.ओ.यू की सकारात्मक एवं लाभकारी संभावनाएं
पंजाब स्टेट फूड कमिशन के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा रहे विशेष अतिथि
जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल (यू.बी.एस) सिडनी ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में हुए एक मैमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया! इसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों को एमओयू की बारीकियों एवं लाभ से रू-ब-रू करवाना था! कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर स.कुलतार सिंह संधवा मुख्यातिथि रहे! राज्य सभा सदस्य एवं प्रख्यात पर्यावरणविद संत बाबा बलवीर सिंह सींचेवाल सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे! आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया! यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल के प्रेसीडेंट गैरी मल्होत्रा एवं पंजाब स्टेट फूड कमिशन के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा ने इस अकादमिक सत्र को विशेष अतिथि के तौर पर सम्बोधित किया! पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी मंजीत सिंह सिद्धू में समारोह में मेहमान रहे! इस अकादमिक प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड विभिन्न कालेजों के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स ने भाग लिया! इसका आयोजन यूनिवर्सिटी के श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में किया गया! अकादमिक इंटरेक्शन सत्र में एम.ओ.यू की सकारात्मक एवं लाभकारी संभावनाओं पर चर्चा की गई! गौरतलब है कि आई.के.जी पी.टी.यू एवं यू.बी.एस सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में एक मैमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं! यह एम.ओ.यू पंजाब सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे बेहद लाभकारी कार्यों की श्रृंखला में से एक है! तकनीकी शिक्षा एवं उद्यौगिक सिखलाई विभाग पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री स.हरजोत सिंह बैंस ने इस एमओयू सेरेमनी को बतौर मुख्यातिथि ज्वाइन भी किया था! प्रोग्राम का शुभारम्भ शबद गायन एवं ज्ञान ज्योति के प्रजवलन के साथ हुआ! यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा.नवदीपक संधू ने सभी उपस्तिथजनों का स्वागत किया! इस पश्चात यूनिवर्सिटी के डीन इंटरनेशनल कोलैबोरेशन डा.आर.पी.एस बेदी ने करार के संधर्व में विस्तृत जानकारी साँझा की! यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल के प्रेसीडेंट गैरी मल्होत्रा ने करार के तहत विद्यार्थी एवं फैकल्टी का




अकादमिक कार्यों के लिए होने वाले आदान-प्रदान एवं नियमों से जुडी जानकारी साँझा की! मुख्यातिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए स्पीकर पंजाब विधान सभा स.कुलतार सिंह संधवा ने आई.के.जी पी.टी.यू के शानदार इतिहास पर कहा कि अगर हम दुनिया के किसी भी डेवलप्ड देश में जाएं, तो हमें इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए स्टूडेंट्स ज़रूर मिलेंगे! उन्होंने विद्यार्थियों को इस एम.ओ.यू का पूरा लाभ लेने को प्रेरित किया! एम.ओ.यू पर स.संधवा ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि ज़रूरतमंद परिवारों के टैलेंटेड स्टूडेंट्स, जो पैसे की तंगी की वजह से वहाँ नहीं जा पाते, पंजाब सरकार की ऐसी कोशिशें उन टैलेंटेड स्टूडेंट्स को ग्लोबल लेवल पर बड़े मौके देने में मददगार साबित होंगी! स.संधवा ने कहा कि आज इस यूनिवर्सिटी के लाखों स्टूडेंट्स कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, जर्मनी, अमेरिका जैसे देशों में ऊंचे पदों पर बैठे हैं! उन्होंने कहा कि 1995 तक पंजाब के स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के लिए देश के दूसरे राज्यों पर डिपेंड रहना पड़ता था, और साल 1997 में बनी इस यूनिवर्सिटी ने आज ऐसा मोड़ लिया है कि अब बिहार, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर जैसे दूसरे राज्यों से भी हर साल हजारों स्टूडेंट्स इस यूनिवर्सिटी और इसके 200 काबिल कॉलेजों में पढ़ने आते हैं! यह एकेडमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट एकेडमिक क्रेडिट्स (अचीवमेंट नंबर्स) के ट्रांसफर के लिए एक फ्रेमवर्क बनाएगा, जो दोनों तरफ की सरकारों और दूसरे एलिजिबल इंस्टीट्यूशन्स को मंज़ूर होगा! ये जॉइंट एकेडमिक प्रोग्राम्स काम के लिए किसी भी रिलेटेड फील्ड्स में अपना करियर शुरू करने में मददगार साबित होंगे! इसके अलावा, इसमें बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री दोनों की पढ़ाई की जा सकेगी! इस जॉइंट एजुकेशन प्रोग्राम के ज़रिए स्टूडेंट्स को रिसर्च वर्क, एकेडमिक प्रोग्राम वगैरह के लिए एक-दूसरे के इंस्टीट्यूशन में ट्रैवल करने और काम करने की आज़ादी मिलेगी! स्पेशलाइज़्ड रिसर्च करने में भी कोऑपरेशन होगा! उन्होंने दोनों एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को बधाई दी! सांसद संत बाबा बलवीर सिंह जी सींचेवाल ने कहा कि यह पंजाब के युवाओं के लिए एक इमोशनल कमिटमेंट है। पंजाब के हर स्टूडेंट की आँखों में एक सपना होता है। लेकिन कई के दिल में डर होता है—सपने के महंगे होने का डर, मौका मिलने या न मिलने का डर, पीछे छूट जाने या रास्ते से भटक जाने का डर। सरकार की ऐसी पहल डरों से छुटकारा दिलाने में बहुत असरदार साबित होगी! यह एग्रीमेंट हमारे स्टूडेंट्स को एक मज़बूत मैसेज भी देता है कि “आप ग्लोबल स्टेज पर आगे हैं, सरकारें आपके साथ हैं, आपकी यूनिवर्सिटी आपके साथ है!” अतिथि रहे चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा ने पंजाब की फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में जरूरत एवं अवसर पर बात रखी! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने कहा कि यह एग्रीमेंट उन स्टूडेंट्स के लिए भी फायदेमंद होगा जो मेरिटोरियस हैं, मतलब वे पढ़ाई कर रहे हैं और फॉरेन एजुकेशन में अपनी मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप भी चाहते हैं। यह एग्रीमेंट उन्हें मेरिट के आधार पर तुरंत एजुकेशन स्कॉलरशिप देगा! अंत में धन्यवाद का प्रस्ताव डीन अकादमिक प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़ ने पढ़ा! मंच संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश शर्मा ने किया! इस अवसर पर डीन कालेज विकास डा.बलकार सिंह, डीन आर एंड डी डा.परवीन बांसल, डीन विद्यार्थी भलाई डा.सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर वालिया एवं अन्य उपस्थित रहे!
JiwanJotSavera