जालंधर (अरोड़ा) :- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान पंजाब के खनन एवं भू-विज्ञान, जल स्रोत तथा भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा भारत-चीन, भारत-पाकिस्तान युद्धों तथा अन्य विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान जिले के 10 शहीद सैनिकों के 10 परिवारों का सम्मान किया गया। कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सिपाही प्रकाश सिंह गांव खुड्डियाल की धर्मपत्नी प्यार कौर, सिपाही केवल सिंह गांव खुसरोपुर की धर्मपत्नी सुरजीत कौर, नायब सूबेदार मोहन सिंह गांव संगरांवाली के बेटे जसविंदर सिंह तथा भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सी.एफ.एन. स्वर्ण चंद पिंड जंडू सिंघा की धर्मपत्नी महिंदर कौर, सिपाही गुरमीत सिंह गांव कंडोला की धर्मपत्नी स्वर्ण कौर, सिपाही मंगल सिंह रामा मंडी की धर्मपत्नी सत्या का सम्मान किया गया।




इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री द्वारा माइन ब्लास्ट में शहीद हुए सिपाही मोहन सिंह गांव कांग साबू की धर्मपत्नी हरबंस कौर, ऑपरेशन पवन में शहीद हुए सिपाही गुरबख्श सिंह गांव कंगनीवाल की धर्मपत्नी गुरदीप कौर, ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए राइफलमैन बलबीर सिंह गांव गिल के परिवार सदस्य अवतार कौर तथा ऑपरेशन रक्षक में शहीद हुए नायब सूबेदार तरसेम सिंह गांव डरोली कलां की धर्मपत्नी कमलेश कौर का सम्मान किया गया।
JiwanJotSavera