अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशन और कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस, अमृतसर के साथ मिलकर 25 जनवरी 2026 को नेशनल वोटर्स डे मनाया। यह इवैंट चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देने और डेमोक्रटिक प्रोसेस में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उददेश्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दलविन्द्रजीत सिंह, आई ए एस, डिप्टी कमीशनर, अमृतसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्रिंसिपल तथा मुख्यअतिथि द्वारा ज्योति जलाकर की गई। प्रिंसिपल डॉ पुष्पिंदर वालिया ने अपने सम्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए लोकतान्त्रिक मूल्यों और सिविक एंगेजमेंट के लिए संस्था की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षिणिक संस्थान सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों को तैयार करने और युवा मतदाताओं को ज्ञान, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना से मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उपस्थिति को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दलविन्दर सिंह, डिप्टी कमिशनर अमृतसर ने लोकतंत्र में सबकी भागीदारी पर ज़ोर दिया और देश का भविष्य बनाने में युवा वोटर्स की अहम भूमिका पर रोशनी डाली। उन्होंने छात्राओं को जानकारी रखने वाले, जिम्मेदार वोटर बनने और लोकतान्त्रिक प्रकिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राओं को उनके चुनावी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करने के लिए भारत के माननीय चीफ इलेक्शन कमिश्नर के सन्देश के साथ एक छोटी स्वीप फिल्म भी दिखाई गई।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिशनर अमृतसर द्वारा, प्रिंसिपल डॉ पुष्पिंदर वालिया को छात्राओं में वोटर जागरूकता और सिविक ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की लगातार कोशिशों के लिए सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारीयों तथा कॉलेज नोडल अफसर (स्वीप) सपना गुप्ता को भी चुनावी प्रोसेस को सफलतापूर्वक कराने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने नेशनल वोटर्स डे की शपथ दिलाई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक मुल्यों को बनाने रखने और सही तरीके से और बिना डरे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की कसम खाई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा ’’मतदान -एक-जंग’’ नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें वोटिंग और एक्टिव सिविक पार्टिसिपेशन के महत्व पर जोर दिया गया। कॉलेज की छात्रा जैसमीन, बी ए स्मैस्टर छठा एवं समृद्धि कश्यप बी बी ए स्मैस्टर छठा ने ’मेरा भारत मेरा वोट’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एडिशनल डिप्टी कमिशनर रोहित गुप्ता पी सी एस, सरदार वजिन्दर सिंह कानूनगो, सरदार इन्द्रबीर सिंह इलैक्शन तहसीलदार, डी ई ओ राजेश कुमार गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अन्य अधिकारियों के साथ डॉ स्वीटी बाला, एडिशनल नोडल ऑफिसर (स्वीप) और कॉलेज फैकल्टी के मैंबर और स्टूडैंटस मौजूद रहे। राज कुमार द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
JiwanJotSavera