जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावनाओं से सराबोर कर दिया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविताएँ सुनाकर स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों और संविधान की महत्ता को याद किया।


विद्यालय के शिक्षकों ने भी कविताएँ और गीत प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष तथा संविधान की गरिमा को स्मरण कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
JiwanJotSavera