जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। यह त्योहार ऋतु परिवर्तन के आगमन के साथ-साथ ज्ञान, विद्या और बुद्धि के उत्सव का प्रतीक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकालीन सभा से हुआ, जिसके पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उनकी कृपा का आह्वान किया गया। माँ सरस्वती को विद्या, ज्ञान और कला की अधिष्ठात्री देवी के रूप में नमन किया गया। विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे पूरे वातावरण में शांति और श्रद्धा का भाव व्याप्त हो गया।


छात्रों द्वारा प्रस्तुत जानकारीपूर्ण भाषणों के माध्यम से बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इसे सीखने, विकास तथा नए आरंभ का प्रतीक बताया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया तथा पर्व की सांस्कृतिक गरिमा को सुंदर रूप से अभिव्यक्त किया। इस अवसर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने कहा कि शिक्षा ही सच्चे अर्थों में जीवन को प्रकाशमान करने का मार्ग है। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक सिद्ध हुआ।
JiwanJotSavera