Thursday , 26 December 2024

के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अंडर अफसर प्रीति सिंह तथा सार्जेंट रमा शर्मा को एन.सी.सी. के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने हाल ही में कैंपस में आयोजित हुए एन.सी.सी. के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में कॉलेज का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने वालीं अंडर अफसर प्रीति सिंह तथा सार्जेंट रमा मिश्रा को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि ब्रिगेडियर अजय तिवारी से कैंप के दौरान बेस्ट कैंप सीनियर एवं बेस्ट कंपनी सीनियर का पुरस्कार हासिल करने वाली प्रीति सिंह एवं रमा मिश्रा ने पायलटिंग एवं गार्ड ऑफ़ ऑनर में शानदार प्रदर्शन किया. इस शानदार उपलब्धि के लिए प्राचार्या जी ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही विद्यालय के एन.सी.सी. विभाग के द्वारा कैडेट्स को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

Check Also

एपीजे की छात्रा दिया भल्ला ने ‘पंजाब राज्य योग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर की कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *