एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में भारतीय चुनाव आयोग,जिला प्रशासन एवं जिला चुनाव आयोग के संयुक्त सौजन्य से करवाई गई रंगोली एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘राष्ट्रीय वोटर दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय चुनाव आयोग,जिला प्रशासन एवं जिला चुनाव आयोग के संयुक्त सौजन्य से रंगोली एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जालंधर जिले के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह एवं जोश से भाग लिया। राष्ट्रीय वोटर दिवस के उपलक्ष्य में करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक तरफ अपनी वोट के महत्व से परिचित करवाना है दूसरी तरफ उनको यह बताना है कि कई बार एक वोट भी सकारात्मक बदलाव का कारण बन सकती है। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय वोटर दिवस शीर्षक के अंतर्गत ही अपनी प्रतिभा को दिखाना था।रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायकवृंद की भूमिका डिजाइन विभाग की अध्यक्ष मैडम रजनी गुप्ता, इकोनामिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवाड़ एवं होम साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ मोनिका आनंद ने निभाई।

रंगोली में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज लाडो वाली रोड जालंधर के विद्यार्थी दिवांशु वर्मा ने प्रथम एवं एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर की पलक,वंश एवं चहक की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया बीआर अंबेदकर कॉलेज बूटा मंडी जालंधर की यशिता ने द्वितीय एवं एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स जालंधर की युविका,समिता एवं गुरुकमलप्रीत कौर की टीम ने तृतीय स्थान, एपीजे कॉलेज फाइन आर्ट्स जालंधर से ही मुस्कान, निहारिका शर्मा एवं कोमल ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। स्लोगन राइटिंग में निर्णायक की भूमिका एप्लाइड आर्ट विभाग से अनिल गुप्ता एवं विक्रम सिंह ने निभाई। इस प्रतियोगिता में एपीजे कॉलेज की चंदन ने प्रथम, लायनप्रीत कौर एवं बीआर अंबेडकर कॉलेज से शिवानी रजक ने द्वितीय,बीडी आर्या कॉलेज से पल्लवी एवं एपीजे कॉलेज से खुशप्रीत कौर ने तृतीय, एपीजे कॉलेज से शिवालिका बांसल,प्रांजल शर्मा एवं बीडी आर्या कॉलेज से रिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वह इन प्रतियोगिताओं के मूलभूत उद्देश्य को न भूले और स्वयं भी अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने साथियों को भी वोट की महत्ता से परिचित करवाएं।

Check Also

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन ने प्रमुख औद्योगिक सहयोगियों के साथ एम ओ यू करके औद्योगिक सम्बन्धो को मज़बूत किया

जालंधर (अरोड़ा) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन ने अलग-अलग सेक्टर्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *