जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय डाक विभाग ने अपनी सेवाओं को आधुनिक और तेज बनाने के लिए डाक सेवा 2.0 ऐप लॉन्च करने के बाद डिजिटल पेमेंट की सुविधा सभी डाकघरों में स्टार्ट कर दी गई है। इस संबंध में श्री प्रवीण प्रसून, डाक अधीक्षक अमृतसर ने बताया कि डाक विभाग खुद को तेजी से डिजिटल बना रहा है। डाकघर के काउंटर पर यूपीआई और डायनेमिक कोड की सर्विस भी शुरू की गई है। इन सेवा के माध्यम से ग्राहक अपने पत्र-पार्सल की बुकिंग की शुल्क का भुगतान किसी भी डेबिट कार्ड से या QR स्कैन कर के कर सकते है।
JiwanJotSavera