नितिन कोहली ने नए ट्रेडर्स कमिशन सदस्यों का सम्मान किया, व्यापार को और मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा

जालंधर (अरोड़ा) :- आम आदमी पार्टी, जालंधर सेंट्रल के प्रभारी नितिन कोहली ने पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमिशन के नए चेयरमैन और सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों के अब तक के योगदान की सराहना की और भविष्य में व्यापार को और बेहतर बनाने में उनके योगदान की उम्मीद जताई। इस समारोह में कमिशन के चेयरमैन इंदरवंश सिंह चढ़्ढा, सदस्य हरिंदर पाल सिंह मनोचा, हल्का सेंटर चेयरमैन अजेय कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्य अंकुर सियाल, मनिंदर सिंह (हनी), गगन संधू (गबर), लखवीर सिंह, कमलजीत सिंह और सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यापारियों और कमिशन सदस्यों ने विचार साझा किए और व्यापार को अधिक सुगम, सहयोगी और पारदर्शी बनाने पर चर्चा हुई। नितिन कोहली ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा उनके सुझावों और जरूरतों को ध्यान में रखती है। इस मौके पर यह भी कहा गया कि व्यापारियों और कमिशन सदस्यों को मिलकर सहयोग और संवाद बढ़ाना चाहिए, ताकि व्यापार का माहौल सुरक्षित, सकारात्मक और विकासशील बना रहे। समापन के समय नितिन कोहली ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया और उनके योगदान तथा भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Check Also

आईआईटी रोपड़ ने उद्यमिता संवर्धन और इन्क्यूबेशन परिषद, अंबाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड रिसर्च के साथ मिलकर अपनी 19वीं साइबर-फिजिकल सिस्टम लैब और हरियाणा की पहली सीपीएस लैब का शुभारंभ किया

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने उद्यमिता संवर्धन और इन्क्यूबेशन परिषद (ईपीआईसी), …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *