पूर्व सांसद सुशील रिंकू एवं डाॅ. सुनीता रिंकू ने की प्रभातफेरी की शुरुआत
जालंधर (अरोड़ा) :- श्री गुरु रविदास महाराज जी के 649वें गुरुपर्व के पावन अवसर पर श्री गुरु रविदास मंदिर, चुंगी नंबर 9 से पहली प्रभातफेरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ निकाली गई। प्रभातफेरी की विधिवत शुरुआत पूर्व सांसद सुशील रिंकू एवं डाॅ. सुनीता रिंकू द्वारा की गई। इस मोके पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने समानता, भाईचारे और मानवता का जो संदेश दिया, वह हमें भेदभाव से ऊपर उठकर एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान से रहने की प्रेरणा देता है। प्रभातफेरी जैसे धार्मिक आयोजनों से नई पीढ़ी को गुरु जी के विचारों से जोड़ने का अवसर मिलता है।” उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी का जीवन हमें सत्य, सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की सीख देता है, जिसे आत्मसात करना आज समय की आवश्यकता है। डाॅ. सुनीता रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं हमें आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। प्रभातफेरी जैसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व मूल्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने संगत से गुरु रविदास महाराज जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। प्रभातफेरी के दौरान संगत नेगुरु वाणी के मधुर कीर्तन का गायन किया और “बेगमपुरा” जैसे समता, भाईचारे और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई, वहीं जगह-जगह संगत के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। मंदिर प्रबंधक समिति एवं संगत की ओर से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मोके श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9 के चेयरमैन तरसेम थापा, प्रधान तरसेम मिनिया, कैशियर सतपाल बंगोत्रा, सेक्ट्ररी विजय, अनिल अंगुराल, बलविंदर बिट्टू, विजय मीता, विपन अत्तरी, ज्योति सारंगल, मदन लाल थापा, व मंदिर स्त्री सभा की सदस्याएं बड़ी संख्यां विशेष रूप से उपस्थित थीं।
JiwanJotSavera