एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जालंधर में हो रहे सात दिन के एनएसएस कैंप के शानदार समाप्ति समारोह का आयोजन

जालांधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स, जालंधर में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चल रहे 7 दिन के एनएसएस कैंप के शानदार समाप्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर, टेक्निकल सेशन में रिसोर्स पर्सन के तौर पर जर्नलिज्म विभाग के अध्यापक मोहित रूबल ने विद्यार्थियों के साथ डिजिटल एडिक्शन पर अपने विचार साझे किए। उन्होंने इसके नुकसानदायक असर पर चिंता व्यक्त की, जो विद्यार्थियों को भावनात्मक तौर पर पूरी तरह से खाली और बौद्धिक तौर पर बुद्धिहीन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे कभी नशों के खिलाफ डि-एडिक्शन सेंटर बनाए गए थे, वैसे ही अब हमारे समाज में डिजिटल एडिक्शन से छुटकारा पाने के लिए भी सेंटर खोले जा रहे हैं, जो हमारे समाज के लिए काफी शर्म की बात है।

उन्होंने विद्यार्थियों के साथ इसकी रोकथाम के अलग-अलग तरीकों के बारे में भी बात की, जो विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं। इस मौके पर कैंप के दौरान अलग-अलग स्तर पर काम करने वाले विद्यार्थियों को उनकी प्राप्तियों के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। गौरतलब है कि सात दिन के कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने जमशेर खास गांव में जाकर दीवारों पर पेंटिंग करने, किताबें डोनेट करने, नशों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और वातावरण संरक्षण विषय पर पॉट डेकोरेशन कॉम्पिटिशन करवाने का बहुत सराहनीय काम किया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन पर प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने एनएसएस डीन डॉ. सिम्की देव और उनकी टीम मैडम रितु सोहल, डॉ. रमन दादरा और श्री सचिन कुमार के प्रयासों की सराहना की।

परिणाम
तरनप्रीत – बेस्ट वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
दुरविश – आउटस्टैंडिंग वॉलिंटियर ऑफ़ कैंप
हरप्रताप सिंह – बेस्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर
प्रथम – बेस्ट कल्चरल परफॉर्मर ऑफ़ कैंप
राघव – मोस्ट पंक्चुअल वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
स्मिता – मोस्ट डिसिप्लिन्ड वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
इशित– कम्युनिटी स्टार ऑफ़ कैंप
मन्नत – मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेंट ऑफ़ कैंप
दिव्यांशु –मोस्ट डिसिप्लिन्ड वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
गुरकमलप्रीत कौर – कम्युनिटी स्टार ऑफ़ कैंप
विष्णु – मोस्ट प्रॉमिसिंग वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
शिवम – मोस्ट प्रॉमिसिंग वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
मुस्कान – बेस्ट वॉलंटियर ऑफ़ कैंप
पॉट डेकोरेशन कॉम्पिटिशन की विजयी टीम
a) निहारिका
b) कोमल
c) अंशप्रीत

Check Also

डीएवी कॉलेज, जालंधर ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज, जालंधर ने भारत के महान दार्शनिक, आध्यात्मिक गुरु और युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *