जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस संबंध में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। लोहड़ी का भुगा’ जलाकर उसमें तिल, मूंगफली, रेवडिय़ां, गुड डालने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के दौरान सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। ढोल की थाप पर सभी ने नाचते हुए लोहड़ी के पर्व पर सभी के जीवन में खुशियों की मिठास बने रहने की कामना की गई।





वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि एक समय था जब सिर्फ बेटे के जन्म की खुशी में लोहड़ी दी जाती थी पर आज समय बदल गया है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में अपने-आप को स्थापित किया है। जमीन हो जा आसमान लड़कियां अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहीं है। इसलिए हमें अपनी सोच बदलते हुए लड़के ओर लड़की को बराबर मौके प्रदान करने चाहिए। अंत में चेयरमैन चोपड़ा, वीसी श्रीमती चोपड़ा, स्टाफ तथा छात्रों ने बेटियों की लोहड़ी मनाने का संदेश दिया।
JiwanJotSavera