आई.के.जी पी.टी.यू में “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया गया

फैकल्टी, स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने मिलकर “रन फॉर स्वदेशी” दौड़ में हिस्सा लिया

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में “राष्ट्रीय युवा दिवस” क अवसर पर “रन फॉर स्वदेशी” दौड़ का आयोजन किया गया! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी फैकल्टी, स्टाफ एवं स्टूडेंट्स ने मिलकर हिस्सा लिया! इस दौड़ को यूनिवर्सिटी के डीन प्रो (डा) प्रवीण बांसल एवं रजिस्ट्रार डा.नवदीपक संधू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! दौड़ का दायरा यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस रहा, जिसकी दूरी कुल 2 किलोमीटर रही! यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भलाई विभाग, एन.एस.एस विभाग, कल्चरल विंग एवं यूथ वेलफेयर विभाग ने इस दौड़ का आयोजन मिलकर किया! डीन विद्यार्थी भलाई डा सतवीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अगुवाई की! दौड़ शुरू होने से पहले रखे श्रद्धांजलि (स्वामी विवेकानंद जी) सत्र में डीन सतवीर सिंह ने स्वागती भाषण में बताया कि देश भर में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय युवा दिवस” मनाया जाता है।

इस दिन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक विचारों और आदर्शों से परिचित कराना है। डीन प्रवीण बांसल ने साँझा किया कि 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म हुआ था। युवाओं को देश का भविष्य कहा जाता है। किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके युवाओं की सोच और उनकी कार्यक्षमता पर निर्भर करती है। रजिस्ट्रार डा नवदीपक संधू ने यूनिवर्सिटी की तरफ से स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं सभी को उनके मार्गदर्शन पर चलने को प्रेरित किया! उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका मानना था कि युवा शक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। उनके इसी विजन को सम्मान देने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित किया हुआ है! इस अवसर पर डीन अकादमिक डा.यादविंदर सिंह बराड़, कोऑर्डिनेटर प्रो (डा) चंद्र प्रकाश, डिप्टी रजिस्ट्रार दिनेश जुनेजा, रजनीश शर्मा, सयाहक डायरेक्टर सुमीर शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे!

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में विद्यार्थियों को उनकी समृद्ध विरासत से जोड़ने को समर्पित रहा एन एस एस कैंप का तीसरा दिन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में चल रहे सात दिवसीय एन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *