दोआबा कॉलेज में 101 बेटियों की लोहड़ी सेलिब्रेट कर समाज में मिसाल कायम की

नवजन्मी बेटियों के सुकन्या योजना व आधार कार्ड बनाए

जालंधर (अरोड़ा) :- हमसफर यूथ क्लब केयर फॉर ऑटिज्म स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन जालंधर के द्वारा दोआबा कॉलेज जालंधर के डॉ प्रदीप की देखरेख में 101 बेटियों की लोहड़ी मनाई गई। जिस दौरान पोस्ट ऑफिस जालंधर की ओर से नवजन्मी बच्चियों के मुफ्त में आधार कार्ड सुकन्या स्कीम अधीन रजिस्ट्रेशन करवाय गए। केयर फॉर ऑटिज्म और स्पेशल ओलंपिक्स एसोसिएशन के उच्च अधिकारी रघु बहल, शैलजा शैलजा दवीवेदी, मीरा उप्पल, रेखा कश्यप ने बच्चियों को ब्लैंकेट और माताओं को गिफ्ट बांटे गए। स्कूलों और कॉलेज के 101 होनहार बच्चियों को युवक सेवाएं विभाग सहायक निर्देशक रवि धारा ने सर्टिफिकेट दे कर बेटियों का हौंसला बढ़ाया।

एल.आई.सी. पोस्ट ऑफिस द्वारा बेटियों की स्कीमों प्रति जागरूक किया। कमल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने बच्चों ओर माताओं का मुफ्त चेकअप किया न्यू इमेज इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। दलविंदर दयालपुरी, ताई जागीरों ने बेटियों पर गीत पेश किए। डॉ प्रदीप दोआबा कॉलेज प्रिंसिपल ने समागम उपरांत नव जन्मी बेटियों के परिवारों को बधाई दी। इस मौके प्रिंसिपल मनजीत कौर, रोहित भाटिया, पूनम भाटिया मैडम रेखा, अमनदीप कौर सी.एफ., आशा कुमारी, प्रोफेसर अर्शदीप, प्रोफेसर अमनदीप, प्रोफेसर नवोदिता भुमि, कुलविंदर कौर, तरसेम कपूर, डॉक्टर अनुभव, डॉक्टर अदिति, नरेश चौधरी, डायरेक्टर मनजीत सिंह व अन्य शामिल हुए।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने विभिन्न स्कूलों में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किए

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने सेंट सोल्जर ग्रुप के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *