ज्ञान, निष्ठा और सचेत शिक्षण का प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ हुआ स्थापित
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नए शैक्षणिक सत्र की सार्थक शुरुआत ‘ज्ञान चेतना’ नामक प्रतीकात्मक कलम प्रतिमा के अनावरण के साथ की। यह प्रतिमा ज्ञान, जागरूकता, समर्पण और सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता का प्रतीक है। इस प्रतिमा का उद्घाटन चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह तथा वाइस-चेयरमैन हरप्रीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। यह पहल सीटी ग्रुप की मूल्य-आधारित और सचेत शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ‘ज्ञान चेतना’ की अवधारणा जागृत ज्ञान और चेतना का प्रतीक है, जो शिक्षा को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ती है। कलम ज्ञान, विचार और अभिव्यक्ति की शक्ति का प्रतीक है, जो प्रबुद्ध व्यक्तित्व और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहायक होता है।




उद्घाटन समारोह के उपरांत रंग बिरंगे गुब्बारों को आकाश में उड़ाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रबंधन और फैकल्टी के साथ मिलकर नए सत्र के लिए अपनी आशाएं, सपने और संकल्प आकाश में पहुंचाए। यह क्षण एकता, सकारात्मकता और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक बना। इस अवसर पर चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “‘ज्ञान चेतना’ कलम प्रतिमा सचेत शिक्षण का प्रतीक है, जहां ज्ञान – निष्ठा, अनुशासन और सहभागिता से मार्गदर्शित होता है। शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं के मन में जागरूकता, मूल्य और जिम्मेदारी का संचार करती है। नए सत्र की शुरुआत के साथ सीटी ग्रुप विचारशील शिक्षार्थियों और जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।” कार्यक्रम में डायरेक्टर कैंपस डॉ. शिव कुमार, डायरेक्टर अकादमिक ऑपरेशंस डॉ. संग्राम सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अर्जन सिंह सहित फैकल्टी सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह और वाइस-चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने भी विद्यार्थियों को जिज्ञासा, ईमानदारी और उद्देश्य के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया, जिससे सीटी ग्रुप की समग्र और भविष्य-संवेदी शिक्षा की सोच को और बल मिला। यह आयोजन नए सत्र के लिए प्रेरणादायक और सकारात्मक वातावरण स्थापित करता है तथा सीटी ग्रुप के सार्थक शिक्षण, छात्र सशक्तिकरण और मूल्य-आधारित शिक्षा के संकल्प को पुनः सुदृढ़ करता है।
JiwanJotSavera