जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में चल रहे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के अंतर्गत ई-वेस्ट जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र को बिपन सुमन, प्रोजेक्ट मैनेजर, ई-वेस्ट अवेयरनेस प्रोजेक्ट, पहल एनजीओ, जालंधर ने संबोधित किया। उन्होंने ई-वेस्ट की अवधारणा, इसके बढ़ते खतरे तथा मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभावों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
एक व्यावहारिक पहल के रूप में एनएसएस स्वयंसेवकों से ई-वेस्ट भी एकत्र किया गया, जिससे जिम्मेदार निपटान को प्रोत्साहन मिला और सतत विकास से जुड़ी आदतों के महत्व को सुदृढ़ किया गया। स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ई-वेस्ट प्रबंधन के प्रति सार्थक जागरूकता प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरबजीत कौर राय ने इस जानकारीपूर्ण एवं प्रभावशाली सत्र के सफल आयोजन हेतु एनएसएस अधिकारियों के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
JiwanJotSavera