हवन और प्रार्थना के साथ जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किया नव वर्ष 2026 का स्वागत

​विश्व शांति और देश की खुशहाली के लिए दी आहुतियां; पेमा प्रधान सुरिंदर पाल रहे मुख्य अतिथि

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से आज नए साल 2026 का अभिनंदन बेहद आध्यात्मिक और सौहार्दपूर्ण तरीके से किया गया। एसोसिएशन के न्यू जवाहर नगर (537, नजदीक गुरु नानक मिशन चौक) स्थित कार्यालय में एक विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य नए साल के अवसर पर विश्व में अमन-शांति और भाईचारे की स्थापना के लिए प्रार्थना करना था। ​इस मांगलिक कार्यक्रम में पेमा प्रधान सुरिंदरपाल मुख्य अतिथि के तौर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और नए साल की शुभकामनाएं साझा कीं। ​एसोसिएशन के प्रधान रमेश हैप्पी ने उपस्थित सभी सदस्यों और शहरवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा: ​”हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वर्ष 2026 समस्त भारतवासियों और फोटोग्राफर बिरादरी के लिए ढेर सारी खुशियां, तरक्की और समृद्धि लेकर आए। आज के हवन के माध्यम से हमने न केवल अपने पेशेवर साथियों बल्कि पूरी दुनिया में शांति की मंगलकामना की है।” ​कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की पूरी टीम एकजुट नजर आई। इस अवसर पर ​राजेश थापा (महासचिव) ​सुरिंदर बेरी व रमेश गाबा (पूर्व प्रधान) ​बलदेव किशन (कोषाध्यक्ष) ​सुरेंदर वर्मा , त्रिलोक चुग (वाइस प्रधान) एवं एसोसिएशन के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।​हवन की पूर्णाहुति के पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर नए साल में एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

Check Also

एयर मार्शल नागेश कपूर ने भारतीय वायु सेना उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- एयर मार्शल नागेश कपूर ने 1 जनवरी 2026 को भारतीय वायु सेना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *