जालंधर/अरोड़ा – कमल विहार वेलफेयर सोसायटी रजि. एवं कमल विहार वार्ड नंबर 60 की समस्त संगतों द्वारा धन-धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व कमल विहार में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं आपसी सहयोग के साथ भव्य रूप से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर कीर्तन के साथ हुई, जिसमें कमल गेट नंबर एक एवं गेट नंबर दो की गलियों में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए परिक्रमा की। इसके पश्चात पंडाल में सुखमनी साहिब के पाठ संपन्न हुए। हजूरी रागी तख्त श्री तलवंडी साहिब से भाई जसविंदर सिंह जी द्वारा भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया गया। कथा-विचार उपरांत अरदास की गई और फिर गुरु का अटूट लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री महिंदर भगत जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल तथा अन्य राजनीतिक व सामाजिक गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। सभी अतिथियों ने संगतों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत जी द्वारा 10 होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया गया, जिससे बच्चों और अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
समापन पर आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली समस्त संगतों एवं सेवाभावी साथियों का आभार व्यक्त किया।
JiwanJotSavera