जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को विंटर वंडरलैंड कार्निवल का आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान राजेश मेयर, उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, उप प्रधानाचार्या चारु त्रेहण और मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक उपस्थित थे। इस संध्याकालीन आयोजन में रोशनी की जगमग सोने पर सुहागा दिखाई दे रही थी। इस उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेल क्रियाओं एवं व्यंजनों के स्टाॅल लगाए गए। खेल क्रियाओं में स्नो बाॅलिंग, चॉकलेट व्हील, तंबोला, फिशिंग द बाॅटल, बास्केट टॉस, लक्की सॉक्स, फीडिंग द स्नोमैन आदि अनेक स्टाॅल लगे हुए थे।




इनके अतिरिक्त कुछ स्टाॅल स्कूल के अभिभावकगण के द्वारा भी लगाए गए।जिनमें ईशा अबरोल द्वारा झपकी, डॉ. अपर्णा द्वारा हेल्थ चेकअप अनन्या बजाज द्वारा टैरो कार्ड रीडर एवं मानसी ढींगरा द्वारा ट्रू नेल्स इत्यादि। मेयर एंड कंपनी द्वारा खेलों के सामान का भी स्टॉल लगाया गया। अलग-अलग तरह के स्टाॅल देखकर बच्चों और बड़ों सभी का उत्साह देखने योग्य था। व्यंजनों के स्टाॅल पर लगी भीड़ को देख ज़ायके की पराकाष्ठा का अनुमान लगाया जा सकता था। मेले में अनेक प्रकार के झूले भी लगाए गए जिनका सभी ने अत्यधिक लुत्फ़ उठाया। विद्यालय की कला एवं शिल्प विभाग की अध्यापकगण द्वारा टैटू बनाने के लिए भी विशेष रूप से स्टॉल लगाया गया। डी. जे. में बच्चे और बड़ों सभी के कदम थिरके और उन्होंने संगीत की धुन में मस्त होकर उत्सव के माहौल को चरम पर पहुंचा दिया।



स्कूल का यह रंगारंग कार्यक्रम अत्यधिक मनोभावी था जिसका बच्चों, अभिभावकगण व अन्य सभी ने आनंद उठाया। कार्निवल में प्रत्येक घंटे पश्चात बंपर इनाम भी निकाले गए। अंत में प्रबंधक कमेटी ने कहा कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ आनंदमयी पलों को जोड़कर जीवन में बदलाव लाना है। सारांश यह कि कोरी किताब शिक्षा को रोचक एवं मनोरंजक बनाने हेतु यह कार्निवल अपने आप में एक अनोखा अनुभव है।
JiwanJotSavera