जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के डी. ए. वी. कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा हीरापुर गांव में 16 से 22 दिसंबर, 2025 तक आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन 22 दिसंबर, 2025 को समापन समारोह के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह के अध्यक्ष रहे। एनएसएस समन्वयक डॉ. साहिब सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुरुचि काटला और डॉ. सुमित तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उनके निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि को एक स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। अपने समापन भाषण में डॉ. राजेश कुमार ने इस बात पर बल दिया कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सेवा, अनुशासन और सामाजिक प्रतिबद्धता पर आधारित जीवन का एक दर्शन है।




उन्होंने शिविर के दौरान सामुदायिक सेवा में स्वयंसेवकों के निष्ठापूर्ण योगदान की सराहना की। इस सत्र में स्वयंसेवकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए। भवनीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक (लड़के) और नवनीत कौर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक (लड़की) का पुरस्कार मिला। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. साहिब सिंह ने सात दिवसीय शिविर के सफल समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई दी और उनके अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी की सराहना की। प्रो. सुरुचि काटला ने उन्हें सेवा भाव में ही स्थायी संतुष्टि पाने के लिए प्रोत्साहित किया, और डॉ. सुमित ने भी शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की। शिविर के सफल आयोजन में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए डॉ. राजकिरपाल सिंह, प्रो. गगन मदान और प्रो. सदानंद मेहता को विशेष सम्मान प्रदान किए गए। इस अवसर पर पंजाबी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निश्चय बहल, प्रो. रितिका और श्रीमती श्वेता उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन डॉ. साहिब सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों और सहयोग से एनएसएस शिविर एक भव्य सफलता बन सका।
JiwanJotSavera