कनिका ग्रोवर द्वारा आयोजित द इंग्लिश नेस्ट का ‘ग्लैम-फैम रनवे’ बना पारिवारिक फैशन का शानदार मंच

जालंधर/अरोड़ा-
शहर में फैशन, परिवार और मनोरंजन का भव्य संगम देखने को मिला जब द इंग्लिश नेस्ट की संस्थापक कनिका ग्रोवर द्वारा आयोजित और लक्सोटिक होम्स द्वारा पावर्ड “ग्लैम-फैम रनवे – ए फैमिली फैशन कार्निवल” का जालंधर में सफल और यादगार आयोजन किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम ने फैशन, आत्मविश्वास और पारिवारिक मूल्यों को एक ही मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध डांस किंग ऑफ इंडिया एवं फैशन आइकन गग्गन बेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर पुखराज ग्रुप से सुखजीत सिंह चीमा एवं अमनदीप चीमा ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ-साथ टी.एस. चौधरी, डॉ. पूजा सिंह, सरबजीत कौर एवं हरलगन सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी परिवारों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक कनिका ग्रोवर (Founder – The English Nest) ने बताया कि “ग्लैम-फैम रनवे” का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहाँ वे अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और पारिवारिक बंधन को पूरे आत्मगौरव के साथ प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, सहयोगी ब्रांड्स और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम के दौरान फैमिली रैम्प वॉक, रंगारंग प्रस्तुतियाँ, रेड कार्पेट फोटोशूट, आकर्षक पुरस्कार वितरण तथा संगीत व मनोरंजन से भरपूर गतिविधियों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। लक्सोटिक होम्स ने venue partner के रूप में कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक रूप प्रदान किया।


इस सफल आयोजन का सुंदर, सुव्यवस्थित और पेशेवर प्रबंधन Auracraftt Ventures द्वारा किया गया, जिनकी कुशल योजना, समन्वय और निष्पादन ने कार्यक्रम को एक उच्च स्तरीय अनुभव में परिवर्तित कर दिया।
अंत में आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम को मिले अपार प्रेम और उत्साह को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक, पारिवारिक और प्रेरणादायक आयोजनों की श्रृंखला जारी रखी जाएगी।

Check Also

बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी, भीख मांगते 10 बच्चे छुड़ाए

जालंधर (अरोड़ा) :- माननीय कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *