अमृतसर एवं तरनतारन जिलों के स्टैंडर्ड क्लब मेंटर्स हेतु एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का BIS JKBO द्वारा आयोजन

अमृतसर/मक्कड़: ,-
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), जम्मू एवं कश्मीर शाखा कार्यालय (JKBO) द्वारा अमृतसर एवं तरनतारन जिलों के स्टैंडर्ड क्लब विद्यालयों के मेंटर्स हेतु एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन स्थानीय होटल, अमृतसर में किया गया। इस कार्यक्रम में 45 से अधिक स्टैंडर्ड क्लब मेंटर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे विद्यालय स्तर पर गुणवत्ता जागरूकता एवं मानकीकरण को सुदृढ़ करने के प्रति BIS की प्रतिबद्धता पुनः सुदृढ़ हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ तिलक राज, निदेशक एवं प्रमुख, BIS-JKBO के स्वागत संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यालयी छात्रों में गुणवत्ता चेतना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उत्तरदायी उपभोक्ता व्यवहार विकसित करने में स्टैंडर्ड क्लबों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए मेंटर्स से आगामी राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया तथा BIS की पहलों के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षण पर बल दिया।

राजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अमृतसर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने संरचित जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को सशक्त बनाने तथा लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड्स (LSVS) पहल के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में BIS की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु BIS की सराहना की, विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को प्रेरित एवं मार्गदर्शन प्रदान करने में मेंटर्स के समर्पित योगदान की प्रशंसा की।

राजेश खन्ना, उप जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अमृतसर, ने अमृतसर जिले के स्टैंडर्ड क्लब विद्यालयों में BIS गतिविधियों के सुव्यवस्थित चयन एवं प्रभावी आयोजन की सराहना की। उन्होंने युवा विद्यार्थियों में गुणवत्ता एवं मानकीकरण की संस्कृति विकसित करने हेतु BIS के सतत प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

आशीष कुमार द्विवेदी, स्टैंडर्ड प्रमोशन अधिकारी, BIS-JKBO, ने BIS की गतिविधियों का एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें *स्टैंडर्ड्स क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत की गई पहलों पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने LSVS पहल के अंतर्गत विकसित पाठ योजनाओं पर आधारित आगामी राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही मेंटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म एवं भागीदारी प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु ऑनलाइन क्विज पोर्टल एवं स्टैंडर्ड प्रमोशन पोर्टल का लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टैंडर्ड क्लब विद्यालयों के *छह मेंटर्स को, स्टैंडर्ड क्लब गतिविधियों के प्रभावी संचालन, विद्यार्थियों को प्रेरित करने तथा राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु *श्री तिलक राज, निदेशक, BIS-JKBO एवं श्री राजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अमृतसर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

* कमलजीत घई, रिसोर्स पर्सन, BIS-JKBO, ने *26 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता पर एक इंटरैक्टिव एवं गहन तकनीकी सत्र का संचालन किया। उनके प्रस्तुतीकरण में सीलिंग फैन एवं जल भंडारण टैंक से संबंधित प्रमुख तकनीकी मानकों, सुरक्षा पहलुओं एवं गुणवत्ता आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया, जिससे मेंटर्स विद्यार्थियों को उत्पाद मानकों एवं उपभोक्ता सुरक्षा के संबंध में बेहतर मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।

घई ने आगे लर्निंग साइंस वाया स्टैंडर्ड्स (LSVS) की अवधारणा, उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल वैज्ञानिक सिद्धांतों को BIS मानकों के वास्तविक जीवन अनुप्रयोगों के साथ प्रभावी रूप से जोड़ती है। उन्होंने LSVS पाठ योजनाओं की संरचना, क्विज तैयारी रणनीतियों तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी एवं विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने में मेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया।

कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें मेंटर्स की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। यह सत्र छात्रों में गुणवत्ता जागरूकता, मानकीकरण एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु BIS की स्टैंडर्ड क्लब आंदोलन के माध्यम से की जा रही सशक्त एवं प्रभावी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।

Check Also

बाल भिक्षा रोकू टास्क फोर्स द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी, भीख मांगते 10 बच्चे छुड़ाए

जालंधर (अरोड़ा) :- माननीय कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *