माधव विद्या निकेतन में नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक का वार्षिक समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

अमृतसर/मक्कड़ –
माधव विद्या निकेतन में नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक का वार्षिक समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । गुजरे लम्हों की यादें थीम पर आधारित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रीना जेतली ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंग बिरंगे एवं आकर्षक परिधानों में मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी । उनकी भोली भाली अदाओं एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य ने सभी को भावविभोर कर दिया ।

अपने बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते देख अभिभावक अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। विद्यालय अध्यक्ष डॉ अरुण मेहरा जी ने आए हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विश्वास दिलाया कि माधव विद्या निकेतन विद्यार्थियों में ऐसे संस्कार और गुण विकसित करता रहेगा। जो परिवार समाज देश और राष्ट्र के लिए हितकारी सिद्ध हो ।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि माधव विद्या निकेतन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है । उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को भारतीय मूल्य पर आधारित अच्छे संस्कार दें और उनकी प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखें । साथ ही साथ बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कमल कपूर (अमृतसर विभाग कार्यवाहक )विद्यालय संरक्षक डॉ .भीमसेन प्रबंधक डॉक्टर के आर तुली विभाग सचिव डॉ राजेश महाजन, सविता दिलावरी ,डॉक्टर गौरव तेजपाल, रजनी डोगरा, मनीष गुप्ता , मेघ कटारिया भी उपस्थित रहे । वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ

Check Also

सीटी पब्लिक स्कूल द्वारा ‘सीटी स्पोर्टाथॉन’ का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव ‘सीटी स्पोर्टाथॉन’ का भव्य आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *