सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल आलोवाल, नकोदर में मेगा पी.टी.एम. में की शिरकत
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार के उपक्रम मेगा पी.टी.एम. के तहत सरकारी स्कूल आलोवाल, नकोदर में अभिभावक-अध्यापक मिलनी के दौरान सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर (देहाती) हरविंदर सिंह विर्क ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर ओंकार सिंह बराड़, उप पुलिस कप्तान सब-डिवीजन नकोदर तथा हरमिंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर एवं मुख्य अफसर थाना सिटी नकोदर भी मौजूद थे। एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को बच्चों में केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्य-मान्यताएं, अनुशासन और अच्छे संस्कार भी विकसित करने चाहिए। एस.एस.पी. श्री विर्क ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, जिन्हें सही दिशा, सकारात्मक सोच और मेहनत की प्रेरणा देकर ही एक उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के साथ दोस्ताना संबंध बनाए रखें और उनकी पढ़ाई तथा व्यवहार पर निरंतर ध्यान दिया जाए। समारोह के अंत में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए ऐसे सहयोगात्मक और जागरूकता भरे उपक्रमों की सराहना की।
JiwanJotSavera