Wednesday , 17 December 2025

बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन में लीन स्टार्ट-अप और मिनिमम वायबल सास प्रोडक्ट इनोवेशन पर सेमिनार आयोजित

अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस के पी जी डिपार्टमेंट ने लीन स्टार्ट-अप और मिनिमम वायबल सास (सॉफ्टवेयर एज़ ए सर्विस) प्रोडक्ट और ए आई इनोवेशन पर ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर आर्या कपूर, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, नानकी वालिया, हेड ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट, और प्रभजीत सिंह कालरा,ए ओ एस सी टेक्नोलॉजीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, मुख्य वक्ता रहे। सेमिनार के दौरान, आर्या कपूर ने आधुनिक स्टार्ट-अप की सफलता में डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका के बारे में उपयोगी जानकारी दी, जिसके लिए उन्होंने आसान और व्यावहारिक उदाहरणों का इस्तेमाल किया, जबकि नानकी वालिया ने स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में सॉफ्ट स्किल्स के महत्व और टेक्निकल और इंटरपर्सनल क्षमताओं के बीच संतुलन पर ज़ोर दिया। इसके बाद सरदार. प्रभजीत सिंह कालरा ने पावर बी आई और पावर एपस जैसी विभिन्न बिज़नेस एनालिटिक्स सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ए आई-पावर्ड डेवलपमेंट टूल्स किस तरह से लीन स्टार्ट-अप माहौल में मिनिमम वायबल प्रोडक्ट्स को डेवलप करने के तरीके को बदल रहे हैं। प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने डिपार्टमेंट की इस पहल की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अकादमिक शिक्षा और इंडस्ट्री की उम्मीदों के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, साथ ही छात्राओं को तेज़ी से बदलती टेक्नोलॉजिकल दुनिया में इनोवेटिव तरीके से सोचने के लिए तैयार करते हैं। पी जी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस की हेड प्रो. रजनी मेहरा, फैकल्टी मेंबर्स प्रो मनोज पुरी, प्रो अनुराग गुप्ता, डॉ. जसप्रीत बेदी, डॉ. सुशील शर्मा, राधिका और संदीप कौर के साथ सेमिनार में शामिल रहीं।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने सालाना विंटर कार्निवल का आयोजन किया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, सिल्वर कुंज ने गर्व से अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *