अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा में लगाया लंगर

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में ईंटरनेशनल आह्वान फूड फॉर हंगर के तहत पिंगलवाड़ा मखदूमपुरा में फल,स्वीट्स भेंट किए और सभी को दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट में ऐली मनोहर लाल गुप्ता व ऐली वीना गुप्ता ने सहयोग किया। रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने बताया कि समर्पण क्लब प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में दीन दुखियों की आर्थिक तौर पर मदद, फूड फॉर हंगर के प्रोजेक्ट, दिव्यांग के बच्चों के स्कूल प्रयास, अपाहिज आश्रम, सजीविनी होम मॉडल टाउन, मदर टेरेसा होम, अंध विद्यालय और आंखों के ऑपरेशन जैसे सर्विस प्रोजेक्ट लगातार कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है सचिव अशोक बजाज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सचिव अशोक बजाज, रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, दया कृष्ण छाबड़ा, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, जिला पीआरओ जगन्नाथ सैनी, पी आर कालड़ा वअन्य सदस्य उपस्थित थे

Check Also

अंडमान-निकोबार में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

(JJS) – अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कनाडा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *