जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पी.पी.सी.बी.) के क्षेत्रीय कार्यालय कपूरथला द्वारा नगर पंचायत बिलगा, नगर पंचायत लोहियां खास, नगर पंचायत मेहतपुर तथा नगर परिषद सुल्तानपुर लोधी के सहयोग से सफाई कर्मचारियों और फील्ड स्टाफ के लिए कूड़ा जलाने पर रोक तथा अपशिष्ट को अलग-अलग करने की प्रथाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक जागरूकता- कम -प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सत्र के दौरान प्रतिभागियों को कूड़ा जलाने से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा स्रोत पर ही गीले और सूखे कूड़े को अलग करने के महत्व के बारे में प्रशिक्षित किया गया। सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों ने कूड़ा जलाने से परहेज करने, अपशिष्ट को अलग-अलग करने को सुनिश्चित करने तथा निवासियों को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाने में योगदान देने के लिए इन प्रथाओं को अपनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
JiwanJotSavera