देश के लिए जान न्योछावर करने वाले बहादुर वीरों के हम सदा ऋणी रहेंगे : मोहिंदर भगत

कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह में की शिरकत
5 जिलों से संबंधित 16 शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान, 350 पूर्व सैनिक भी सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले बहादुर वीरों के हम सदा ऋणी रहेंगे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। यहां रेड क्रॉस भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा जिला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय और जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से ‘विजय दिवस-2025’ के संबंध में पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए वीरता से लड़ने वाले शूरवीर हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है और आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे है, वह इन बहादुर सैनिकों की कुर्बानियों की बदौलत है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बहादुर सैनिकों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ मेयर विनीत धीर भी मौजूद थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और लुधियाना से संबंधित 16 शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान करने के अलावा इन जिलों के 350 पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बहादुर शहीद हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों के परिवारों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस पहल की सराहना करते हुए भगत ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने शहीद सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए बहुत नेक कार्य किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्था भविष्य में भी और मजबूती से ऐसे प्रयास करती रहेगी। मेयर विनीत धीर ने शहीद सैनिकों के बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियाँ हमारी युवा पीढ़ी को देशभक्ति के जज्बे के साथ निस्वार्थ भाव से देश सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। इससे पहले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान सुरिंदर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, विशेष अतिथि मेयर विनीत धीर, लवली ग्रुप से रमेश मित्तल और नरेश मित्तल, कीमती भगत सहित अन्य अतिथियों का समारोह में पहुँचने पर सम्मान किया। अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि संस्था भविष्य में भी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए ऐसे आयोजन करती रहेगी। उन्होंने संस्था की ओर से पूर्व सैनिक परिवारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। समारोह के दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी भी पेश की। इस मौके पर जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी कमांडर बलविंदर सिंह विरक, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सुरजीत लाल, प्रभजोत कौर, गिरीश भट्ट, सोम सहोता, अखिल भारतीय सम्मेलन के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Check Also

ਡਾ. ਸੁਰਭੀ ਮਹਾਜਨ ਨੇ ਪਿਮਸ ਹਸਪਤਾਲ, ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਕਨਸਲਟੈਂਟ ਨਿਊਰੋਲੋਜਿਸਟ ਵਜੋਂ ਸੰਭਾਲਿਆ ਕਾਰਜਭਾਰ

ਜਲੰਧਰ (ਮੱਕੜ) :- ਪੰਜਾਬ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਆਫ਼ ਮੈਡੀਕਲ ਸਾਇੰਸਜ਼ (ਪਿਮਸ) ਹਸਪਤਾਲ, ਜਲੰਧਰ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *