छात्रों ने उनकी याद में सम्मान के तौर पर एक पल का मौन रखा
जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई। जिसका आयोजन स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मंगला शर्मा की देख रेख में हुआ। स्टूडेंट्स ने एक स्मार्ट क्लास सेशन में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने उनके जीवन, योगदान और भारतीय संविधान को बनाने में उनकी भूमिका के बारे में जाना। सुबह की असेंबली में बाबा साहेब को खास श्रद्धांजलि दी गई। 9वीं क्लास के अमित ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के रूप में एक रोल प्ले किया, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास से उनके आदर्शों और सोच को दिखाया।


परफॉर्मेंस से स्टूडेंट्स को समानता, शिक्षा और न्याय का महत्व समझने में मदद मिली। टीचर्स ने भी प्रेरणादायक विचार शेयर किए, और छात्रों ने उनकी याद में सम्मान के तौर पर एक पल का मौन रखा। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने भी डॉ. बी.आर. अंबेडकर साहब को श्रद्धांजलि दी।
JiwanJotSavera