जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में 3 दिसंबर 2025 को कक्षा पहली,दूसरी एवं तीसरी के छात्रों के लिए डिज़्नी वर्ल्ड विषय पर आधारित वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने डिज़्नी वर्ल्ड संबंधी विभिन्न चरित्रों को दिखाया जिसने पूरे परिसर को कल्पनाओं की उजली रोशनी से भर दिया। इस सुअवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्रीमान राजेश मेयर,उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर, उप प्रधानाचार्या चारू त्रेहन और मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक जी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रेमलता सूद जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बहुत ही महत्वपूर्ण बना दिया। मुख्यातिथि के रूप में जेसी विर्क जी वंडरलैंड की प्रमुखा कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि , स्कूल के अध्यक्ष ,उपाध्यक्षा और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शमा को रोशन करके किया गया। तत्पश्चात कक्षा पहली की कॉर्डिनेटर नेहा दादा एवं कक्षा तीसरी की कॉर्डिनेटर सुप्रीत कौर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना नृत्य के साथ हुआ । कक्षा पहली, दूसरी तथा तीसरी के छात्रों के अभिभावकगण मुख्य दर्शक के रूप में उपस्थित थे।छात्रों द्वारा डिज़्नी विषय की मधुर धुन पर संगीत का गायन किया गया।






विषय से संबंधित पीट, पिनाक्कियो ,डोनाल्ड डक आदि कार्टून चरित्रों ने एक- एक करके मंच पर आकर अपने बारे में बताया। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए छात्रों द्वारा यूनिकॉर्न ,सिंड्रेला , टॉय स्टोरी, अलादीन, जंगल बुक ,मिनियंस, मिक्की – मिनी एवं एवेंजर्स चरित्रों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें नन्हे-मुन्ने छात्रों ने रंग-बिरंगे डिज्नी पात्रों के रूप में प्रवेश कर दर्शकगण के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।डिज़्नी के विभिन्न कार्टून चरित्रों की एक रैंप वॉक भी करवाई गई ।सभी चरित्र जब एक साथ मंच पर आए तो लगा मानो डिज्नी की पूरी दुनिया जीवित होकर दर्शकगण के सामने नृत्य कर रही हो जिसमें स्नो व्हाइट और सात बौने, डोनाल्ड डक, मोआना ,सिंड्रेला और उसका प्रिंस जैसे लोकप्रिय डिज्नी चरित्र जीवंत कर दिए। प्रत्येक प्रस्तुति ने हिम्मत, दोस्ती, आशा और सपनों की उड़ान जैसे संदेशों को खूबसूरती से उकेरा गया। कार्यक्रम के अंत में एक डिज़्नी परेड निकाली गई जिसमें छात्रों ने विभिन्न डिज्नी पात्रों के माध्यम से रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी जोकि उपस्थित सभी दर्शकगण के लिए मनमोहन रहीं। विद्यालय के अध्यापकवृंद ने कार्यक्रम की तैयारी में उत्कृष्ट योगदान दिया जिसकी झलक हर प्रस्तुति में स्पष्ट दिखाई दी। स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने आए हुए उपस्थितगण का धन्यवाद किया और कहा कि जहां वार्षिक उत्सव विद्यालय की शोभा को बढ़ाता है वहीं यह छात्रों में आत्मसम्मान भी भर देता है। अंत में कक्षा दूसरी की कॉर्डिनेटर रोमी करवाल ने कक्षा पहली,दूसरी तथा तीसरी के अपने सहयोगी अध्यापकगण के सभी प्रयासों और समर्पण को स्वीकार करते हुए, धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
उन्होंने उपस्थित अभिभाकगण का तहे – दिल से आभार प्रकट किया। इसी के साथ ही इस आकर्षक कार्यक्रम का समापन हुआ। ऐसे कार्यक्रम छात्रों की उल्लेखनीय प्रतिभा और रचनात्मकता के लिए एक उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में कार्य करते हैं इसके अतिरिक्त मेयर वर्ल्ड स्कूल में एक गतिशील और शैक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अध्यापकवृंद की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। दोपहर के खाने का भी विशेष प्रबंध किया गया।
JiwanJotSavera