नवाचार और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एवं ऍप्लिकेशन्स विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक टेक्नोलॉजी फेस्ट “विन एंड रार 3.0” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और तकनीक में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों ने नवाचार और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस फेस्ट का उद्देश्य उभरती हुई नई तकनीकों के महत्व को उजागर करना और विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक, विश्लेषणात्मक तथा रचनात्मक कौशल को मजबूत करना था। आयोजन के दौरान कई तकनीकी, नवोन्मेषी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें एनीमेशन कला प्रतियोगिता, त्रुटि खोज प्रतियोगिता, वेब रूप–रचना प्रतियोगिता, वाद–विवाद, सॉफ्टवेयर निर्माण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, कंप्यूटर गेम प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, तकनीकी नवाचार प्रतियोगिता, प्रतीक–चिह्न निर्माण प्रतियोगिता, प्रस्तुति प्रतियोगिता, कथा–कथन और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। चार सौ से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों और विभागों से भाग लिया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्मार्ट उपकरणों तथा क्लाउड आधारित तकनीक से प्रेरित अपने प्रोजेक्टों और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने कहा, “टेक्नोलॉजी मेला 2025 ने हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचारपूर्ण सोच को अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया है। ऐसे आयोजन हमें तकनीकी रूप से सशक्त शिक्षण वातावरण स्थापित करने में सहायक होते हैं।” यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) एस. के. अरोड़ा ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “विन एंड रार 3.0 विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक शिक्षा और बहु-विषयक सोच को दर्शाता है। मैं आयोजकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने के लिए बधाई देता हूँ।” डॉ. अरविंद महिंद्रू ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रबंधन, सहयोगी संस्थानों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों के योगदान से यह आयोजन प्रभावशाली और सफल रहा। कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
JiwanJotSavera