जालंधर में एक दर्जन से ज्यादा कालोनियों के प्रधानों ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू से आरओबी या अंडरपास बनाने की रखी थी मांग
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुशील रिंकू को दिया आश्वासन, कहा- जरूरत के हिसाब से आरओबी या अंडरपास बनाया जाएगा
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जालंधर में मकसूदां रोड से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर रोड के बीच पड़ती रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज या रेलवे अंडरपास बनाने की मांग की है। इसे लेकर कुछ दिन पहले जालंधर की कई सोसाइटियों और मोहल्ला प्रधानों ने सुशील रिंकू को मांगपत्र सौंपा था। अब सुशील रिंकू ने रेलमंत्री से मिलकर आरओबी या अंडरपास बनाने की मांग रखी है। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि कुछ दिन पहले शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमर नगर, न्यू अमर नगर, आर्य नगर, कबीर नगर, शीतल नगर, राज नगर, राजा गार्डन, हरदेव नगर, न्यू सब्जी मंडी, फ्रैंड्स कालोनी, ग्रेटर कैलाश समेत कई कालोनियों की सोसाइटियों के प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों ने शहीब बाबू लाभ सिंह नगर के पास रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज या फिर रेलवे अंडरपास बनाने की मांग की थी। शहर की सोसाइटियों और प्रधानों की मांग पर सुशील रिंकू ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि जालंधर में मकसूदां रोड से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के बीच रेलवे क्रासिंग पर हमेशा भारी भीड़ रहती है। लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। अगर यहां रेलवे ब्रिज या अंडर पास बन जाए तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। सुशील रिंकू ने बताया कि रेलमंत्री ने मांगपत्र स्वीकार करते हुए रेलवे अफसरों को इस पर रिपोर्ट मांगी है। रेल मंत्री ने अश्वासन दिया है कि शहर की सोसाइटियों की मांगों पर जरूर काम होगा। उन्होंने कहा कि आरओबी ये रेलवे अंडरपास के लिए सर्वे करवाया जाएगा, जिसकी जरूरत है, उसे अवश्य बनाया जाएगा।
JiwanJotSavera