चेतना प्रोजेक्ट : छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए करवाए गए विभिन्न मुकाबले

डिप्टी कमिश्नर ने विजेता छात्रों का मनोबल बढ़ाया
कहा, पढ़ाई के साथ-साथ कौशल बनने में रुचि दिखाएं छात्र

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए चेतना प्रोजेक्ट के तहत जहां छात्रों को लाइफ सेविंग स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा रही है, वहीं तीन सरकारी स्कूलों में विभिन्न पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसी कड़ी के तहत आज डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड, जालंधर में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया। डा. हिमांशु अग्रवाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कौशल बनने में रुचि दिखाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है, इसलिए मेहनत का दामन हमेशा थामे रखने वाले छात्र ही मंजिलें हासिल करते है। उन्होंने कहा कि चेतना प्रोजेक्ट के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में करवाए गए मुकाबलों में वेस्ट सामग्री से विभिन्न मॉडल बनाने और पोस्टर बनाने में पहली तीन स्थान हासिल करने वाले 12 विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा पोस्टर मेकिंग और प्रेजेंटेशन में 6 छात्रों ने बाजी मारी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बैंकिंग व वित्तीय जागरूकता, डिजिटल जागरूकता व साइबर क्राइम तथा लाइफ सेविंग स्किल्स के बारे में भी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। इनमें 24 छात्रों ने पहली तीन पोजीशन हासिल की। उन्होंने बताया कि यह मुकाबले स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड, जालंधर सहित सरकारी को-एड मॉडल स्कूल लाडोवाली रोड, जालंधर और सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड, जालंधर में करवाए गए। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान छात्रों ने थीम आधारित स्किट और गिद्धा भी पेश किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकाबले भविष्य में भी करवाए जाते रहेंगे। इस मौके पर आई.ए.एस. (अंडर ट्रेनिंग) मुकलिन आर., जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) गुरिंदरजीत कौर और सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी सुरजीत लाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने 115 लोगों की आंखों के औपरेशन करवाऐ

अलायंस क्लब समर्पण की सेवाएं सराहनीय-पदम लाल जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *