जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग, जालंधर में थिंद आई अस्पताल की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा जी द्वारा डॉ. अनीशा भसीन और अनिल सोनी को बुके भेंट कर तथा रिबन कटवाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा, स्कूल की मेडिकल ऑफिसर रेनू मल्होत्रा, मोनिका सलूजा, विशाल ठाकुर तथा थिंद आई अस्पताल की टीम उपस्थित रही।




शिविर के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी आँखों की जांच करवाई। थिंद आई अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों की विस्तृत दृष्टि परीक्षण किया, उन्हें ऑन-द-स्पॉट रिपोर्ट प्रदान की तथा आगे की आंखों की देखभाल हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, विद्यार्थियों को फ्री आई चेकअप कूपन भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य विद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाते हैं, उन्हें समय पर जांच एवं उचित देखभाल का अवसर प्रदान करते हैं और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते हैं।
JiwanJotSavera