Wednesday , 26 November 2025

सीटी सनशाइन किंडरगार्टन में हुआ रंगारंग फ़नलिम्पिक्स का हुआ आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी पब्लिक स्कूल ने “फ़नलिम्पिक्स – सीटी सनशाइन किंडरगार्टन इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स डे” का जोश और आनंद से भरपूर आयोजन किया, जिसमें 23 विभिन्न प्ले स्कूलों से आए 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के नन्हे चैंपियंस ने भाग लिया। बच्चों ने उल्लास से भरपूर दौड़ों और रोचक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आत्मविश्वास, टीमवर्क, तालमेल और शारीरिक विकास जैसे गुणों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। प्रतिभागी स्कूलों में वृजवान प्लेवेज स्कूल, गोल्डन बड्स, जैसन मॉडल स्कूल, लिटल ऑलिव्स, गुरु किरपा प्लेवेज स्कूल, साइनोश्योर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई अन्य संस्थान शामिल रहे। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई मुख्य अतिथि डॉ. जी. एस. ढिल्लों (हेड, स्पोर्ट्स विभाग, एनआईटी) ने। उनके साथ स्नैकर्स रेस्टोरेंट, एनआईटी के मालिक प्रेम भल्ला और गुरनाम सिंह भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन टंडन, कैंपस डायरेक्टर डॉ. अनुराग शर्मा, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर तानिका चन्नी, प्रिंसिपल मनीषा बसनेट, किंडरगार्टन कोऑर्डिनेटर सुमन और मैडम रीता भंडारी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया। गुड़िया दौड़, टेडी रेस, ‘पिक द बॉल एंड पुट इन द बास्केट’, आइसक्रीम कोन रेस, बलून रेस, हॉकी रेस और अभिभावकों के लिए आयोजित ऊर्जावान टग ऑफ वॉर जैसे विविध और मनमोहक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को उत्साह और आनंद से भर दिया। मैदान बच्चों की खिलखिलाहट और तालियों से गूंज उठा, जब नन्हे खिलाड़ियों ने ऊर्जा, उमंग और सच्ची खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

उनकी मासूम अदाओं और प्रतिस्पर्धी भावना ने सबका दिल जीत लिया। विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों को छोटी उम्र से ही फिटनेस, खेल और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिला। गुरु कृपा प्लेवेज स्कूल ने ओवरऑल ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया। फ़नलिम्पिक्स – सीटी सनशाइन किंडरगार्टन इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स डे सच्चे अर्थों में खुशी, खेलभावना और बाल-प्रतिभा की उत्कृष्टता का उत्सव साबित हुआ, जिसने सभी को यादगार पल दिए।

Check Also

सी टी यूनिवर्सिटी ने पर्यावरण–हितैषी पराली प्रबंधन अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

पराली जलाने की बजाय उसे सड़ाने का तरीका अपनाने वाले 20 किसानों को मिला सम्मानचांसलर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *