जालंधर में हुए मासूम बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या के दोषी को मिले मृत्युदंड : अभाविप

जालंधर/मक्कड़ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,पंजाब जालंधर में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने और विरोध करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दिए जाने की घटना की कड़ी निंदा करती है तथा दोषी को मृत्युदंड देने की मांग करती है। पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई में ढिलाई रखने तथा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था ना होने को पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह मानती है। यह घटना प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती है। ऐसी घटनाएँ आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ाती है जो अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है।

अभाविप जालंधर महानगर सह मंत्री कु. तमन्ना ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ हुई यह बर्बरता पूरे समाज को झकझोर देने वाली है। आज महिलाएँ खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जो बेहद चिंतनीय विषय है। अभाविप पंजाब पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय की लड़ाई में हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।

अभाविप पंजाब प्रदेश मंत्री जसकरन सिंह भुल्लर ने कहा कि नाबालिग बच्ची के साथ उसके ही दोस्त के पिता द्वारा किया गया यह कृत्य किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक है। अभाविप पंजाब पुलिस द्वारा कार्रवाई में हुई देरी और ढिलाई की कड़ी निंदा करती है। ऐसी लापरवाही न केवल पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहरा अविश्वास पैदा करती है।

अभाविप पंजाब प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इस मामले को फ़ास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को मृत्युदंड दिलाने हेतु क़ानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ाई जाए ताकि समाज में एक स्पष्ट और कड़ा संदेश जाए तथा ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके। इसके साथ ही अभाविप पंजाब यह उम्मीद भी करती है कि प्रदेश सरकार, पुलिस प्रशासन और न्याय प्रणाली इस अपराध को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए न्याय सुनिश्चित करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके। अगर सात दिन में प्रशासन कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो अभाविप पंजाब प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Check Also

नितिन कोहली ने ‘युद्ध नशे विरूद्ध’ अभियान के दूसरे चरण का स्वागत किया, इसे पंजाब के भविष्य के लिए ऐतिहासिक पहल बताया

अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब नशामुक्ति के निर्णायक अभियान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *