जालंधर/अरोड़ा – लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान प्रभजोत सिद्धू की अगुवाई में बरसात के समय में एक जरूरतमंद परिवार के टूटे हुए मकान को द्वारा बनाने के लिए की 21000 रुपये की आर्थिक मदद भेंट की । प्रधान प्रभजोत सिध्धू, सीनियर वाइस प्रधान अश्विनी मल्होत्रा व लांयन अरुण वशिष्ट, सरवन कुमार अग्रवाल, गुरदीप सिंह ठुकराल, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जसवंत सिंह, खुशपाल सिंह, डाक्टर अमरजीत सैनी, हर्षवर्धन शर्मा, रमेश कुमार कश्यप, संजीव चोपड़ा ने सहयोग किया। प्रधान सिध्धू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट श्री गुरू तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित है। हमारा क्लब मानवता की सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है। उन्होंने सभी सहयोग करने वाले सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान डाक्टर पी जे ऐस अनेजा, जॅयांट सैक्ट्री जगन नाथ सैनी, मोहित सलूजा ,ऐ के बहल, ऐडवोकेट जे पी सिंह, विजय कुमार, अशवनी शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
JiwanJotSavera