Saturday , 22 November 2025

मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने छात्रों को वितरित की छात्रवृत्तियाँ

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर ने मेधावी और जरूरतमंद 36 से अधिक छात्रों को एक वर्ष के लिए आधी ट्यूशन फीस माफ करते हुए छात्रवृत्ति प्रदान की है, ताकि वे बिना किसी मानसिक दबाव के अपना डिप्लोमा पूरा कर सर्क और आगे नौकरी कर अपने माता-पिता की आर्थिक सहायता कर सकें। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि ये छात्रवृत्तियाँ कॉलेज के पूर्व वि‌द्यार्थियों (अलुमनी) द्वारा दानस्वरूप प्रदान की गई हैं, जिनमें प्रमुख रुप से पुष्पा रानी चोपड़ा मेमोरियल छात्रवृत्ति, हार्मनी 91 छात्रवृत्ति, हार्मनी 36 छात्रवृत्ति, हार्मनी 84 छात्रवृत्ति, अलुमनी छात्रवृत्ति, सरोज शर्मा मेमोरियल छात्रवृत्ति, प्रो. कुलदीप लरैया मेमोरियल चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट छात्रवृत्ति, कंवलजीत ढुड्‌ढीके छात्रवृत्ति, एच. आर. कपूर मेमोरियल छात्रवृत्ति, रमंदीप छात्रवृत्ति (कनाडा), एच. के. गिल अचरवाल मेमोरियल छात्रवृत्ति, जी.एस. गिल अचरवाल मेमोरियल छात्रवृत्ति, बी. के. एजुकेशन फॉर ऑल उमेश कालेया छात्रवृत्ति (कनाडा) और सुखशांति मेमोरियल छात्रवृत्ति शामिल हैं। इन छात्रवृत्तियों के चयन के लिए 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों, सिंगल पैरेंट चाइल्ड, लड़कियों और कम पारिवारिक आय वाले वि‌द्यार्थियों को प्राथमिकता दी गई। चयन प्रक्रिया कॉलेज समिति ‌द्वारा की जाती है। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने सभी अलुमनी वि‌द्यार्थियों का धन्यवाद किया जिन्होंने नए विद्यार्थियों की शिक्षा में आर्थिक सहायता कर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मैडम मंजू, डॉ. सज्जे बांसल, सुशील कुमार और शशि भूषण उपस्थित रहे।

Check Also

बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज द्वारा आर्य समाज लोहगढ़ में महात्मा हंसराज जी के पावन स्मृति में ‘वैदिक हवन यज्ञ’ का आयोजन

अमृतसर (प्रदीप) :- बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर की ‘आर्ययुवती सभा’ द्वारा प्राचीनतम् ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *