जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एनएसएस विंग के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन जालंधर द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता मार्च पदयात्रा में भाग लिया। डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति हमेशा जागरूक रखने का प्रयास करते हैं और उसी का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमारे कॉलेज के एनएसएस विंग के विद्यार्थी इस पदयात्रा में बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं।


इस एकता मार्च पदयात्रा में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए उन्होंने एनएसएस विंग की डीन डॉ सिम्की देव के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित करते रहे।
JiwanJotSavera