चेयरमैन पवन कुमार टीनू ने 24 लाभार्थियों को एक करोड़ रुपये के चेक दिए
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब में कृषि कर्ज़ सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत पंजाब सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू ने आज विभिन्न जिलों के 24 किसानों को एक करोड़ रुपये के चेक सौंपकर लोन वितरण प्रोग्राम की शुरुआत की। लंबे समय से बंद पड़ी कृषि विकास बैंक की लोन सुविधा को पुनर्जीवित करने के लिए यह समारोह आज जालंधर स्थित एग्रीकल्चर स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए टीनू ने कहा कि यह “गर्व की बात” है कि किसान हितैषी संस्था ने कई वर्षों की रुकावट के बाद अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सहकारी कृषि विकास बैंक, जो 1957 से साधारण ब्याज दर पर लोन दे रहा था, उसकी सेवाएं पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण बंद हो गई थी।




चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 2022 में 900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने के बाद ही यह बैंक फिर से चालू होने योग्य बना और इसे “नई जिंदगी” मिली। जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रमणीक सिंह रंधावा सहित टीनू ने विभिन्न जिलों के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने आगे बताया कि बैंक कृषि, गैर-कृषि, शिक्षा तथा अपने कर्मचारियों सहित कई क्षेत्रों में लोन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पुनः शुरू की गई यह लोन सुविधा किसानों के लिए बहुत मददगार साबित होगी, क्योंकि बैंक अन्य बैंकिंग क्षेत्र की तुलना में सबसे कम ब्याज दरों पर कर्ज़ उपलब्ध करवाएगा। मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए टीनू ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की भलाई को प्राथमिकता देती आई है। उन्होंने हाल ही में फसली नुकसान की भरपाई को तेजी से पूरा करने को इसका एक और महत्वपूर्ण उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि नई कर्ज़ योजना पंजाब के कृषि समुदाय को मजबूत बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रगति देने में मदद करेगी। इस मौके पर एस.ए.डी.बी. की मैनेजिंग डायरेक्टर बरजिंदर कौर बाजवा, ए.एम.डी. रजविंदर रंधावा, जी.एम. अमनदीप सिंह, प्रीत मोहिंदर सिंह, डी.जी.एम. रजनीश बांसल, सुनील महाजन, रीजनल ऑफिसर हरप्रीत सिंह चीमा, ज्वाइंट रजिस्ट्रार उमेश वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार गुरविंदरजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गुरचरण सिंह चन्नी, अतम प्रकाश बबलू तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
JiwanJotSavera