जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, कपूरथला कैंपस के विद्यार्थियों ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला में आयोजित फ़ूड एंड न्यूट्रिशन शो में अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक योग्यता का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में उत्साही युवाओं ने स्वस्थ जीवन और पोषण पर अपने नवोन्मेषी विचार प्रस्तुत किए। स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ₹5000/- के नकद पुरस्कार के साथ द्वितीय पुरस्कार जीता। विजेता टीम के विद्यार्थियों, अद्विता शर्मा और रघुवर ठाकुर ने अपने गहन शोध, आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति और मज़बूत वैज्ञानिक समझ से निर्णायकों को प्रभावित किया। इनोसेंट हार्ट्स के अध्यक्ष डॉ.अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने उन्हें अपनी जिज्ञासा को पोषित करते रहने और वैज्ञानिक एवं रचनात्मक प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे इनोसेंट हार्ट्स को गौरवान्वित किया है।
JiwanJotSavera