जालंधर (अरोड़ा) :- आज आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया जालंधर टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस, जालंधर में आयोजित की गई। इस बैठक में चंडीगढ़ टीम से गुरसेवक सिंह कांग जी विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा ज़ोन इंचार्ज अतवार सिंह जी और ज़ोन सचिव मनमोहन सिंह जी भी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता जालंधर जिला इंचार्ज प्रिंस शर्मा जी ने की। उन्होंने सभी हल्का इंचार्जों, हल्का सचिवों, सोशल मीडिया टीम और ब्लॉक इंचार्जों को निर्देश दिए कि पार्टी की ओर से जारी गतिविधियों को समय पर आगे बढ़ाया जाए और आपसी तालमेल बनाए रखा जाए, ताकि पार्टी की नीतियां और संदेश प्रभावशाली ढंग से जनता तक पहुँच सकें। बैठक का मुख्य उद्देश्य टीमों के बीच तालमेल को मज़बूत करना और आने वाली रणनीतियों को और प्रभावी बनाना रहा।
JiwanJotSavera