सी टी यूनिवर्सिटी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर श्रद्धा व नमन के साथ श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया

सी टी यू कैंपस में हुआ श्रद्धा, शांति एवं दिव्य आशीर्वाद से भरपूर आध्यात्मिक समागम
चांसलर स. चरणजीत सिंह चन्नी एवं प्रो चांसलर डॉ. मंजीर सिंह ने श्रद्धा, भक्ति एवं ‘सਰਬੱਤ ਦਾ ਭਲਾ’ के संदेश साझा किए

जालंधर (अरोड़ा) :- सी टी यूनिवर्सिटी, लुधियाना ने साहस, बलिदान और धार्मिक स्वतंत्रता के सार्वभौमिक संदेश के प्रतीक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को गहरी श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन कर मनाया। इस आध्यात्मिक समारोह का उद्देश्य गुरबाणी में निहित दिव्य ज्ञान, शांति और सकारात्मकता से सभी के हृदयों को आलोकित करना था। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग और उसके पश्चात हुए मधुर कीर्तन ने छात्रों, फैकल्टी, स्टाफ और पूरी सीटी परिवार को सामूहिक प्रार्थना में एकत्र किया, जहाँ सभी ने सद्भावना तथा “ਸਰਬੱਤ ਦਾ ਭਲਾ” — अर्थात् समस्त मानवता के कल्याण — की अरदास की।

पूरे परिसर में शांति और आध्यात्मिकता का वातावरण था, जहाँ संगत ने गुरु साहिब की अनमोल शिक्षाओं को स्मरण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। चांसलर, स. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का सर्वोच्च बलिदान मानवता के लिए एक प्रकाश-स्तंभ है, जो हमें सत्य, न्याय और मानव मर्यादा की रक्षा हेतु दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा में आध्यात्मिक मूल्यों को समाहित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि करुणामय और उत्तरदायी नागरिकों का निर्माण हो सके। प्रो चांसलर, डॉ. मंजीर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विश्वविद्यालय समुदाय की सांस्कृतिक व नैतिक संरचना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने बताया कि सी टी यूनिवर्सिटी केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि उन समृद्ध आध्यात्मिक परंपराओं को भी संजोने के लिए प्रतिबद्ध है जो विनम्रता, साहस और सामूहिक कल्याण की प्रेरणा देती हैं।

Check Also

सीटी ग्रुप शाहपुर ने जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया “वीकेंड ऑफ वेलनेस”

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने जिला प्रशासन, जालंधर के सहयोग से मॉडल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *